केदारनाथ में खच्चरों एवं घोड़ों के इस्तेमाल पर इस वजह से लगाया प्रतिबंध

केदारनाथ में खच्चरों एवं घोड़ों के इस्तेमाल पर इस वजह से लगाया प्रतिबंध

देहरादून। शुरू हो चुकी उत्तराखंड की पवित्र चार धाम यात्रा में शामिल केदारनाथ यात्रा में घोड़ा एवं खच्चरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध कई घोड़ों एवं खच्चरों की मौत की वजह से लगाया गया है।

मंगलवार को पशुपालन विभाग की ओर से केदारनाथ यात्रा में घोड़ों एवं खच्चरों के इस्तेमाल पर 24 घंटे का प्रतिबंध लागू किया गया है।

विभाग के सचिव बीबीआससी पुरुषोत्तम ने बताया है कि रविवार को आठ घोड़ों एवं खच्चरों की मौत हो गई थी, जबकि सोमवार को भी चले मौत के सिलसिले के दौरान 6 पशुओं की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया है कि घोड़ों एवं खच्चरों की मौत के कारणों की जांच के लिए मंगलवार को केंद्र सरकार की एक टीम इलाके में पहुंच रही है, जिसके चलते केदारनाथ यात्रा में घोड़ों एवं खच्चरों के इस्तेमाल पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने बताया है कि केंद्र सरकार की टीम द्वारा जांच के बाद आगे का कोई फैसला लिया जाएगा। इस बीच केदारनाथ यात्रा के लिए 1 मई को सोनप्रयाग से हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू हो चुकी है, जिनके टिकट आईआरसीटीसी पर ऑनलाइन बुक किया जा सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top