रेलिंग तोड़कर पुल से नदी में गिरा ट्रक- ड्राइवर ने हवा में ही छलांग..

शाहजहांपुर। गन्नों से लबालब भरा ट्रक राम गंगा पुल के ऊपर उत्पन्न हुए गड्ढे से बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया। जब ट्रक पानी में गिर रहा था तो ड्राइवर ने खिड़की खोलकर नदी में छलांग लगा दी, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में मामले की जांच पड़ताल की है।
बदायूं के बिल्सी का रहने वाला ड्राइवर राजपाल बदायूं से राजपुर होते हुए शाहजहांपुर के चीनी मिल में गन्ने लेकर आ रहा था। बीती रात जिस समय वह राम गंगा के पुल पर पहुंचा तो वहां पर उत्पन्न हुए गड्ढे को वह बचाने लगा। इसी दौरान गन्नों से भरा ट्रक बेकाबू हो गया और वह पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा।
बताया जा रहा है कि जिस समय बेकाबू होकर ट्रक पानी में गिर रहा था तो उसी समय ड्राइवर ने खिड़की खोलकर नदी में छलांग लगा दी, हवा में कलाबाजियां खाता हुआ नदी के पानी में गिरा। ड्राइवर तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर तक तैर कर रात में एक मंदिर में पहुंचा और वहीं पर अपनी रात गुजारी।
इधर गन्नों से भरा ट्रक जब मिल में नहीं पहुंचा तो गन्ना अधिकारी भी जीपीएस से ट्रक की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुल के पास पहुंचे उस समय तक यह साफ हो गया था कि नदी में गिरने वाला गन्नों से भरा ट्रक है। फिलहाल ट्रक मालिक को भी पुलिस द्वारा मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने बताया है कि ड्राइवर राजपाल पूरी तरह से सुरक्षित है। घटना के समय ट्रक के स्टेरिंग में काम करना बंद कर दिया था।


