झमाझम बारिश से बेहाल हुआ पेड़ टूट कर गिरा- बिछी ओलों की चादर

झमाझम बारिश से बेहाल हुआ पेड़ टूट कर गिरा- बिछी ओलों की चादर
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। भयंकर बाढ़ की विभिषिका झेलने वाले पंजाब के तीन जिलों को एक बार फिर से बारिश ने पूरी तरह से सराबोर कर दिया है। लुधियाना, जालंधर और अमृतसर के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जल भराव की स्थिति हो गई है। श्री आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव में ओले गिरने से धरती पर एक सफेद चादर सी बिछ गई।

सोमवार को पंजाब के लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में जमकर बारिश हुई है। तीनों ही जनपदों के अनेक इलाकों में भारी बारिश की वजह से जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।


रोपड़ जनपद के श्री आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव में आधी रात पड़े ओलो ने खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।

चंडीगढ़ में सवेरे से हो रही झमाझम बारिश के दौरान सेक्टर 11/ 15 के अंडरपास में खड़ा पेड़ सेक्टर 15 की तरफ गिर गया। मौसम विभाग ने दोपहर 2:00 तक ट्राई सिटी अर्थात चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।


मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार की सवेरे तक पंजाब और हिमाचल में जोरदार बारिश हो सकती है, इसी वजह से पंजाब में अगली 7 अक्टूबर तक अलर्ट जारी कर दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top