चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस-इंस्पेक्टर व दरोगा इधर से उधर

चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस-इंस्पेक्टर व दरोगा इधर से उधर
  • whatsapp
  • Telegram

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए दो इंस्पेक्टरों का तबादला करते हुए तीन सब इंस्पेक्टरों को थाने पर तैनाती दी है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जिले की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए विभाग में फेरबदल किया है।

पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना खीरी पर इंस्पेक्टर क्राईम के रूप में तैनात इंस्पेक्टर इंसाफ अली का यहां से तबादला करते हुए अब उन्हें थाना शारदा नगर पर इंस्पेक्टर क्राईम के रूप में तैनात किया गया है।

थाना चंदन चौकी पर इंस्पेक्टर क्राईम का काम देख रहे इंस्पेक्टर आलोक कुमार को यहां से तबादला कर अब थाना मझगई पर इंस्पेक्टर क्राईम के रूप में भेजा गया है।

पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह को थाना गोला पर तैनाती दी गई है। इसी तरह पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार पासवान तथा सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी थाना गोला पर तैनात किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top