घर के भेदी लगे हाथ- लश्करे तैयबा के ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपनी सक्रियता बढ़ाने वाली पुलिस ने घर के भेदी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए लश्कर ए तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्करों से भारी मात्रा में मौत का सामान बरामद किया गया है।
बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में बांदीपोरा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लश्कर ए तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार किए हैं।
पुलिस ने बताया है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा से संपर्क रखने वाले कुछ ओवर ग्राउंड वर्कर पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने का अवसर ढूंढ रहे हैं।
बांदीपोरा पुलिस ने तुरंत अभियान शुरू किया और जनपद के विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी की। नाका चेकिंग के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस ने मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया है, जिनमें दो चीनी हैंड ग्रेनेड, 7.62 म मगज इन और 7.62 म के 30 राउंड भी शामिल है।
इसके अलावा बांदीपोरा पुलिस ने सुरक्षा बलों के जवानों के साथ सदुनारा अजास में नाकेबंदी करते हुए रईस अहमद डार और मोहम्मद सफी डार को पकड़ा है, इनके पास से एक हैंड ग्रेनेड 7.62 एमएम की एक मैगजीन तथा 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद किए है।