मां बहन के सामने लड़की को जबड़े में दबाकर ले गया बाघ- गांव वाले..

सीतापुर। जंगल में झाड़ियों के पीछे से निकलकर आया बाघ मां बहन के सामने ही 18 साल की लड़की को खींच कर ले गया। चिल्लाते हुए जब दोनों बाघ के पीछे-पीछे दौड़ी तो लाठी डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर बाघ लड़की को जबड़े में दबाकर भाग खड़ा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे मछरहेटा थाना क्षेत्र के गांव राठौर पुरवा की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की अपनी मां और बहन के साथ खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान जंगल में झाड़ियां के पीछे छिपकर बैठे बाघ ने उसके ऊपर अटैक कर दिया।

मां बहन के सामने ही झाड़ियों से निकलकर आया बाघ 18 साल की लड़की को खींचकर जंगल में ले गया। चिल्लाते हुए मां और बहन जब बाघ के पीछे दौडी तो उनके चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर गांव वाले लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे।
लेकिन उस समय तक बाघ लड़की को जबड़े में दबाकर वहां से भाग चुका था। बाघ के हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। 600 लोगों की टीम पिछले 6 घंटे से लगातार लड़की की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।
लड़की के सर्च ऑपरेशन में जुटी टीमों ने अब ड्रोन कैमरे मंगवाये है। घटना के बाद से मां का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।