अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग में तीसरा फ्लोर जलकर खाक- आसपास की.....

अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग में तीसरा फ्लोर जलकर खाक- आसपास की.....

भिवाड़ी। अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आकर तीसरा फ्लोर जलकर खाक हो गया है, जिससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। आग की चपेट में आने से आसपास की फैक्ट्रियां फायर कर्मियों की सजगता से बच गई है।

भिवाड़ी के खुशखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित तिरुपति इंडस्ट्रीज नामक अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे आग लग गई। आग इतनी तेजी के साथ पूरे परिसर में फैली कि उससे उठ रही लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर आसपास स्थित फैक्ट्रियों में भी बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही रीको भिवाड़ी, खुशखेड़ा और टपूकड़ा से दमकल की गाड़ियों के साथ फायर कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। रात तकरीबन 2:00 बजे से लेकर बृहस्पतिवार की सवेरे 8:00 बजे तक फायर कर्मी लगातार फैक्ट्री में लगी आग पर पानी बरसा कर उसे बुझाने के काम में लग रहे। इस दौरान दमकल कर्मियों ने आग को कंपनी के दूसरे हिस्से तथा आसपास की फैक्ट्री में फैलने से रोका।

खुशखेड़ा फायर स्टेशन के ड्राइवर अनूप सिंह ने बताया है कि अगरबत्ती बनाने का बुरादा फैक्ट्री में कई स्थानों पर गांठ के रूप में पड़ा हुआ है जो बार-बार सुलग रहा है।

वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top