एनकाउंटर में आतंकी को ढेर कर ठिकाने लगाया- एक अफसर भी घायल

जम्मू। कुलगाम में सवेरे से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर ठिकाने लगा दिया है। एनकाउंटर की इस घटना में एक अधिकारी के घायल होने की जानकारी मिल रही है। मुठभेड़ का सिलसिला अभी तक चल रहा है।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जनपद के गुददर इलाके में सवेरे मिली खुफिया जानकारी के बाद आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार कर ठिकाने लगा दिया है।
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर चलाएं गए सर्च ऑपरेशन के दौरान कुलगाम के गुददर जंगल में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है।
जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की SOG जंगल में छिपे तीन चार आतंकवादियों का मुकाबला करने में लगी है।
भारतीय सेना के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों की गोलियों से एक आतंकी मारा गया है। इस दौरान आतंकियों की गोलियों की चपेट में आकर घायल हुए जूनियर कमीशन अधिकारी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एनकाउंटर जारी रखने वाले सुरक्षा बलों ने पूरे जंगल को चारों तरफ से घेर लिया है, जिसके चलते अभी और आतंकियों के मारे जाने की उम्मीद है।