दरगाह से लौट रहे जायरीनों का टेंपो पेड़ से टकराया- धमाका होते ही..

अंबेडकर नगर। दरगाह पर दुआ करने के बाद वापस लौट रहे जायरीनों से भरा टेंपो रास्ते में बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायल हुए तकरीबन 10 जायरीन ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।
शुक्रवार को जौनपुर जनपद के कलीचाबाद और अन्य आसपास के क्षेत्र से आए जायरीनों भियांव दरगाह में दर्शन करने के बाद टेंपो में सवार होकर मालीपुर जा रहे थे।
इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने के चक्कर में तेजी के साथ दौड़ रहा जायरीनों से भरा टेंपो मदरसा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के प्रयास में बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस दुर्घटना में 50 वर्षीय चिंता देवी नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 50 वर्षीय बिंदु, 19 वर्षीय रंजन, 40 वर्षीय सुनीता, 14 वर्षीय साक्षी, 12 वर्षीय सागर, 65 वर्षीय जगत, 49 वर्षीय सुनीता, 22 वर्षीय मीनाक्षी, 35 वर्षीय बीना और 14 वर्षीय सुशांत को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि हादसे में मरी महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


