बोले प्रदेशाध्यक्ष- हल होंगी व्यापारियों की सभी समस्याएं- कर रहा हूं..

शामली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान होगा। संगठन को मजबूत करने के साथ व्यापारियों की समस्याओं को जानने के लिए ही वह प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने शामली जनपद के व्यापारियों की मीटिंग नगर पालिका सभागार के हाल में आयोजित की। मीटिंग की अध्यक्षता व्यापार संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल ने तथा संचालन संजीव कुमार ने किया।
मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि हम पिछले 47 वर्षों से लगातार प्रदेश के व्यापारियों की लड़ाई लड़ रहे हैं, अभी पिछले सप्ताह ही हम व्यापारियों की 32 मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे।
उन्होंने हमारी सारी समस्याओं को गंभीरता से सुना व देखा, और सभी समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने बताया है कि मैं पूरे प्रदेश के सभी जनपदों का दौरा कर रहा हूं,और जो भी पूरे प्रदेश के व्यापारियों की समस्याएं आएंगी वह उचित स्तर पर हल करवाऊंगा।
उन्होंने बताया कि जीएसटी सरलीकरण के लिए कुछ बिंदुओं को लेकर हम अगले सप्ताह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे। बैठक के दौरान उन्होंने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना।
प्रदेश महामंत्री नवीन मक्कड़ ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों की रक्षा करता है, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल ने अतिथियों व सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि सहारनपुर जीएसटी एसआईबी द्वारा शामली के उद्यमियों व्यापारियों का नाजायज उत्पीड़न किया जा रहा है, वह प्रतिष्ठान में आकर जबरदस्ती कोई कमी निकाल कर व्यापारियों को टॉर्चर करते हैं जो की निंदनीय है।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि इस तरह की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो उनका घेराव कर जबरदस्त विरोध किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अनुराग जैन,राहुल गोयल, संजीव कुमार, संजय गोयल, शिवचरण संगल, कांधला के नवनियुक्त अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, जाहिद राज, कैराना से रामकुमार सिंगल, विपुल जैन, बनत से रजनीश गोयल, अवध संगल, चौसाना से डॉक्टर संजीव, खालिद चौहान, थानाभवंन से संगीत गोयल, अनिल अग्रवाल, मनोज गोयल, जलालाबाद से सुशील जैन, झिंझाना से आशीष मित्तल, मुकेश वर्मा, अनुज खंडेलवाल, श्रीपाल धामा, रन कुमार शर्मा, सुभाष शर्मा, राजकुमार जैन, अनुज जैन, सुधीर सिंगल, मनीष भटनागर आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।