शूटरों की आई शामत अब एक लाख का शार्प शूटर बदमाश भी हुआ ढेर

शूटरों की आई शामत अब एक लाख का शार्प शूटर बदमाश भी हुआ ढेर

शामली। बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में संजीव के जीव गैंग का शार्प शूटर और ₹100000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद मारा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो पिस्टल भी बरामद की है ।

गौरतलब है कि शामली के झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना और एसओजी टीम शामली को सूचना मिली कि थाना इलाके के भोगी माजरा रास्ते पर ₹100000 का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम करने की फिराक में घूम रहा है। बताया जाता है इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया जिस पर पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई।


बताया जाता है कि इस पुलिस मुठभेड़ में संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर और ₹100000 के इनामी बदमाश फैसल की मौत हो गई है। बताया जाता है कि फैसल मेरठ का रहने वाला था लेकिन फिलहाल मुजफ्फरनगर के खालापार थाना इलाके के खादर वाला में रह रहा था। बताया जाता है कि बीते दिन फैसल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर गांव बरनावी निवासी जीतराम और उसकी पत्नी से बाइक ₹3000 और मोबाइल लूट लिया था जिसके बाद से यह वांछित चल रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इस पर ₹100000 का इनाम था।

Next Story
epmty
epmty
Top