भरभराकर गिरा स्कूल का लेंटर-मलबे में दबे 2 लोग- सरिया काट निकाला मजदूर

भरभराकर गिरा स्कूल का लेंटर-मलबे में दबे 2 लोग- सरिया काट निकाला मजदूर

कानपुर। छत डलाई के दौरान स्कूल की तीसरी मंजिल का लेंटर भरभराकर नीचे गिर गया। कालम दरकने से निर्माणाधीन छत की शटरिंग भी भरभराकर नीचे गिर गई। इस मलबे में दो मजदूर दब गए। एक मजदूर को सरिया काटकर बाहर निकलना पड़ा है।

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही स्थित मनोज पाल के बीएल स्मारक इंटर कॉलेज की बिल्डिंग का इन दोनों निर्माण चल रहा है। तकरीबन 3 महीने पहले स्कूल के प्रथम तल तथा दो महीने पहले द्वितीय तल की डलवाई गई थी।

सोमवार को तीसरी मंजिल की छत डलाई का काम चल रहा था। खंडेपुर निवासी ठेकेदार अवनीश के नेतृत्व में कम पर लगे तेरह मजदूरों ने सोमवार को छत डलाई का काम शुरू किया था। रात तकरीबन 8:00 बजे छठ के बाहरी हिस्से की डलाई का काम बाकी रह गया था, जिसे नजदीक में ही रहने वाले मजदूर सरवन कुमार और धीरू अंतिम रूप देने में लगे थे।


इसी दौरान अचानक दूसरी मंजिल के दो कालम दरक गए, परिणाम स्वरूप दूसरे तल की छत छिटकने लगी, जिसका सीधा असर तीसरी मंजिल की छत डलाई के लिए लगाई गई शटरिंग पर पड़ा। जिसके चलते शटरिंग में लगी बल्लियां हट गई और थोड़ी ही देर में छत के आगे का हिस्सा भरभराकर नीचे गिर पड़ा।

मलबे में दबा धीरु तो खैर किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गया लेकिन श्रवण जीने की शटरिंग में फंस गया। दोनों पैर दब जाने की वजह से मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कटर और ड्रिल मशीन की सहायता से पिलर आदि काटकर श्रवण कुमार को किसी तरह बाहर निकाला।

एडीएम सिटी के मुताबिक इस हादसे में अभी तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। इस मामले की जांच कराई जाएगी और तथ्य के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top