बेकाबू हुई स्कूल वैन पेड़ से टकराई- मौके पर मची चीख पुकार

बेकाबू हुई स्कूल वैन पेड़ से टकराई- मौके पर मची चीख पुकार

जालौन। बच्चों को घरों से लेकर स्कूल जा रही वैन मोड पर बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जिससे वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बच्चे सीटों से उछल कर नीचे जा गिरे। घायल हुए बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को श्री सतगुरु कबीर बाबा विद्यालय की वैन सवेरे के समय बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल में जा रही थी। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के भिटारी गांव के पास पहुंचते ही स्कूल वैन तीव्र मोड़ पर बेकाबू हो गई। जिसके चलते अनियंत्रित हुई सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।


टक्कर लगते ही वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान कई बच्चे अपनी सीटों से उछल कर नीचे जा गिरे। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।

इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए तकरीबन दर्जन पर बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया, जहां से गंभीर रूप से घायल बच्चे जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top