बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन पलटी- मौके पर चीख पुकार- शीशे तोड़कर..

बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन पलटी- मौके पर चीख पुकार- शीशे तोड़कर..
  • whatsapp
  • Telegram

मैनपुरी। शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रहे बच्चे हादसे का शिकार हो गए हैं। स्कूल वैन के पलट जाने से घायल हुए तकरीबन आधा दर्जन बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें तीन बच्चों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। आरोप है कि 7 सीटर की क्षमता वाली वैन में हादसे के वक्त 25 बच्चे सवार थे।


मंगलवार को मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुर के पास करहल चौराहा स्थित रामानुज स्कूल की वैन हादसे का शिकार होकर सड़क पर पलट गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही थी। सिंहपुर गांव के पास पहुंचते ही बेकाबू हुई स्कूल वैन के सड़क पर पलटते ही बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।


हादसे को देखकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वैन के शीशे तोड़कर भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला और घायल हुए बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां आधा दर्जन बच्चों का चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। इस हादसे में घायल हुए तीन बच्चों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस में गांव वालों की मदद से पलटी वैन को सीधा कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सात व्यक्तियों की क्षमता वाली वैन में घटना के समय 25 बच्चे सवार थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top