बीच चौराहे पर कार से हुई टक्कर से स्कूली बच्चों की गाड़ी पलटी

बीच चौराहे पर कार से हुई टक्कर से स्कूली बच्चों की गाड़ी पलटी

मेरठ। जादूगर वाला बाग चौराहे पर हुए बड़े हादसे में स्कूली बच्चों से भरी ईको कार की दूसरी कार के साथ टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बच्चों से भरी ईको गाड़ी के सड़क पर पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई।

सोमवार को महानगर के सिविल लाइन स्थित केंद्रीय विद्यालय की छुट्टी के बाद ईको कार बच्चों को लेकर वापस उनके घर छोड़ने जा रही थी। सदर बाजार थाना क्षेत्र के जादूगर वाला बाग यानी कंपनी बाग चौराहे पर पहुंचते स्कूली वैन की सड़क पर आ रही दूसरी कार के साथ भिड़ंत हो गई।


यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार की टक्कर से स्कूली वैन सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बच्चों के शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने गाड़ी में फंसे बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे में घायल हुए शौर्य, शिवांशी, शिवराम, संयम और विराट आदि बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए दयानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

बच्चों की गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया और वह भी दौड़-धूप करते हुए मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है पहले चौराहा पार करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।

पुलिस ने ईको कार के ड्राइवर समेत दो लोगों को इस सिलसिले में हिरासत में लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top