बेकाबू हुई स्कूल बस नाले किनारे फंसी- बच्चों में चीख पुकार

सहारनपुर। छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर पहुंचाने को जा रही स्कूल बस बेकाबू होकर नाले किनारे जाकर फंस गई। बच्चों से भरी बस का संतुलन बिगड़ गया था। बच्चों की चीज पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने गाड़ी में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
बृहस्पतिवार को स्कूली बच्चों के साथ उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब छुट्टी के बाद थाना गंगोह क्षेत्र के लखनी रोड पर गांधीनगर के पास रॉयल इंटरनेशनल स्कूल की बस बेकाबू होकर फिसलते हुए नाले के किनारे जाकर फंस गई।
बस का एक पहिया नाले के किनारे धंस गया जिससे बस वहीं पर अटक गई और बस नाले में नहीं गिर सकी। हादसा होते ही बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने देरी किए बगैर राहत कार्य शुरू करते हुए बस में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बच्चों में इस हादसे से डर का माहौल था लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित थे। बाद में क्रेन की सहायता से नाले के किनारे फंसी गाड़ी को बाहर निकाला गया।