रेत माफिया का भौकाल-SDM की गाड़ी को मारी ट्रैक्टर की टक्कर

रेत माफिया का भौकाल-SDM की गाड़ी को मारी ट्रैक्टर की टक्कर
  • whatsapp
  • Telegram

भिंड। अवैध रूप से किये जा रहे रेत खनन को रोकने को पहुंचे एसडीएम की गाड़ी में रेत माफिया ने टक्कर मार दी। गनीमत इस बात की रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई, लेकिन एसडीएम की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके से रेत से भरी अवैध दो ट्रैक्टर ट्रालियों कों जब्त किया है।

सोमवार को लहार एसडीएम विजय सिंह यादव को रेत का अवैध रूप से परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। तकरीबन 10:30 बजे एसडीएम अपनी गाड़ी में सवार होकर मिहोना बाईपास पहुंचे। वहां रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रालियां बिना रॉयल्टी तथा ओवरलोड मिली। एसडीएम ने जैसे ही रेत से भरी दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को रोकने की कोशिश की तो एक ड्राइवर ने कार्यवाही से बचने के लिए जानबूझकर एसडीएम की गाड़ी में अपना ट्रैक्टर घुसा दिया। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से एसडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

इस जानलेवा हमले के बाद एसडीएम ने तुरंत फोन कॉल कर मिहोना थाना प्रभारी को सूचना दी और मौके पर फोर्स बुलवाई। पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम ने घेरा बंदी करते हुए अवैध रेत से लदी दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया और थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया। पुलिस ने ड्राइवरों के खिलाफ अवैध रेत परिवहन, ओवरलोडिंग तथा शासकीय वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top