भरभराकर नीचे गिरी अजमेर दरगाह के बरामदे की छत

भरभराकर नीचे गिरी अजमेर दरगाह के बरामदे की छत
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल। अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में पानी भर गया। भारी बारिश के दौरान दरगाह परिसर में बने बरामदे की छत का हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। दरगाह कमेटी की ओर से उस हिस्से में लोगों की आवाजाही बंद कर दी है।

बृहस्पतिवार को भारी बारिश के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में बने बरामदे की छत का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया है। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। हादसा होने के बाद मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई थी। जिस समय बरामदे की छत का यह हिस्सा भरभराकर गिरा, उस समय दरगाह में कोई जायरीन नहीं था, जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ है।


छत गिरने की इस घटना ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य के मंत्रालय के अधीन आने वाली दरगाह समिति द्वारा दरगाह के रखरखाव में बरती गई उपेक्षा और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। जायरीन एवं स्थानीय धर्म गुरुओं ने समिति पर बार-बार चेतावनी के बावजूद दरगाह का संरचनात्मक ऑडिट अथवा आवश्यक मरम्मत करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top