भरभराकर गिरी स्कूल की छत-विद्यालय में 1000 से ज्यादा बच्चे...

भरभराकर गिरी स्कूल की छत-विद्यालय में 1000 से ज्यादा बच्चे...

तिरुवनंतपुरम। केरल के अलापुझा इलाके में सरकारी सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिर गई है। 150 साल से भी ज्यादा पुराने स्कूल में 1000 से भी ज्यादा स्टूडेंट शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। हादसे के बाद बच्चों को अब शायद खुले आसमान के नीचे बैठकर ही पढ़ना पड़ेगा।

देश में लगातार एक्टिव मानसून के चलते लगभग सभी राज्यों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है, इलाके की सड़कों पर जल भराव होने से जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही बारिश की वजह से मकान और छत के गिरने से लोगों को आशियाने से भी मेहरूम होना पड़ रहा है।

केरल के अलापुझा जनपद के कार्तिकपल्ली में हो रही भारी बारिश के बाद एक सरकारी स्कूल की छठ भरभराकर नीचे गिर गई। 150 साल से भी पुराने इस स्कूल में 1000 से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं रोजाना पढ़ने के लिए आते हैं।

स्कूल की छत गिरने के इस मामले में गनीमत इस बात की रही है कि यह हादसा रविवार को हुआ है, जिसके चलते स्कूल की छुट्टी होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।

ईश्वर की इस मेहरबानी को लेकर अधिकारियों ने भी राहत की भरी सांस ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top