डंपर के नीचे आए दंपति और 1 साल के मासूम के सड़क पर बिखरे चीथड़े

वाराणसी। ओवरटेक करते समय डंपर की चपेट में आकर पति-पत्नी और उनके 1 साल के मासूम के सड़क पर चीथड़े बिखर गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के टुकड़े इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं
बुधवार को जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी पुलिस चौकी के पास हुए हादसे में 31 वर्षीय ओम प्रकाश सिंह अपनी पत्नी और एक साल के बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था।
रामनगर से टेंगरा मोड़ की तरफ जा रहे बाइक सवार ओम प्रकाश सिंह ने शुभ रत्ना रेस्टोरेंट के सामने मोड पर जब डंपर को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश की तो इसी दौरान बेकाबू हुई बाइक डंपर से टकरा गई, जिस पति-पत्नी और उनका 1 साल का बच्चा डंपर के नीचे आ गया।
बाइक सवार दंपति और मासूम डंपर के पहिए के नीचे दब गए, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था की मृतकों की लाश के चीथड़े उड़ कर सड़क पर बिखर गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसा करने वाले डंपर को अपने कब्जे लेने के बाद शवों के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।