नेपाल से आए जंगली हाथियों का तांडव- मकान की दीवार तोड़ी- धान की फसल..

पीलीभीत। नेपाल से निकलकर पीलीभीत के माला रेंज से सटे गांवों में पहुंचे हाथियों के झुंड ने तांडव करते हुए कॉलोनी में घुसकर एक ग्रामीण के मकान की दीवार को तोड़ दिया। हाथियों ने खेतों में खड़ी धान की फसल को पूरी तरह से रौंद डाला है।
सोमवार को पीलीभीत के माला रेंज से सटे गांवों में नेपाल से आए जंगली हाथियों का तांडव उतरता हुआ दिखाई दिया है। रविवार की रात गोयल कॉलोनी में पहुंचे हाथियों ने खेतों में खड़ी धान की फसल को अपने पैरों से बुरी तरह रौंद दिया।
इस दौरान एक ग्रामीण के मकान की दीवार भी हाथियों द्वारा तोड़ दी गई है। रतन अधिकारी व मनोज अधिकारी समेत कई किसानों की धान की फसल पर हाथियों का बुरी तरह से कहर टूटा है। हाथियों ने कई एकड़ में कड़ी धान की फसल को तहस-नहस कर दिया है।
एक छप्परनुमा मकान को भी हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। घटना के बाद पूरी रात जागते रहे ग्रामीण अब सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी गांव में घुसे एक हाथी ने एक ग्रामीण की बाइक को तोड़फोड़ कर बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों के तांडव को रोकने को वन विभाग की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है।