पड़ी बारिश की मार-गलियां बनी तालाब- करनी पड़ी स्कूलों की छुट्टी

बुलंदशहर। लगातार हो रही बारिश से गलियां तालाब के रूप में तब्दील हो गई है, बारिश के लगातार जारी रहने की वजह से स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
बुलंदशहर में आधी रात के बाद शुरू हुई बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। निरंतर बारिश होते रहने से तालाब बनी गलियों में तकरीबन तीन फीट तक पानी भर गया है, जिससे आने-जाने का रास्ता तकरीबन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। मजबूरी के चलते लोग पानी के भीतर से ही गुजर कर अपने जरूरी कामकाज निपटा रहे हैं। बारिश की वजह से जगह-जगह हुए जल भराव को देखते हुए आज स्कूलों में छुट्टी डिक्लेयर कर दी गई है।

उधर संभल और मुरादाबाद में भी देर रात हुई झमाझम बारिश से सड़कों पर दो फीट पानी भर गया है। दुकानों एवं घरों में बारिश का पानी घुसने से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 47 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवा और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावनाएं भी जताई गई है।