पार्टी को टूटने से बचाने को छोड़ा पद- प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

पार्टी को टूटने से बचाने को छोड़ा पद- प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। कुर्सी से चिपककर पार्टी की परवाह नहीं करने के बजाय जापान के प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी को टूटने से बचाने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सत्तारुढ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को फूट से बचाने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से यह बड़ा कदम उठाया गया है।

रविवार को जापानी मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री ने जापान में सत्तारूढ़ अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को फूट से बचाने के लिए पद छोड़ने जैसा बड़ा कदम उठाया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले शिगेरू इशिबा की गठबंधन सरकार इसी साल के जुलाई महीने में हुए हाउस ऑफ काउंसलर्स के चुनाव में पराजित हो गई थी। इसके लिए शिगेरू इशिबा ने हाल ही में माफी मांगते हुए कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा देने पर विचार करेंगे‌।

यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि हाउस ऑफ काउंसलर्स के चुनाव में गठबंधन सरकार की हार के बाद लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में शिगेरू इशिबा को हटाओ आंदोलन जोर पड़ गया था।

पार्टी के कुछ नेताओं एवं सांसदों ने शिगेरू इशिबा के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद पार्टी के भीतर उनके खिलाफ विरोध और अधिक तेज हो गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top