पतंजलि यूनिवर्सिटी पहुंची राष्ट्रपति ने स्टूडेंट को दी डिग्रियां...

देहरादून। तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पतंजलि यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट को डिग्रियां प्रदान की। इस दौरान राष्ट्रपति ने 54 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल भी पहनाए।
रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के अंतर्गत हरिद्वार स्थित पतंजलि यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची । यूनिवर्सिटी पहुंची राष्ट्रपति का योग गुरु बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने स्वागत किया।

इस दौरान राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में 54 स्टूडेंट को गोल्ड मेडल पहनाने के साथ-साथ 62 शोधकर्ताओं को पीएचडी, तीन विद्वानों को डिलीट की उपाधि के अलावा 744 ग्रेजुएट एवं 615 पोस्ट ग्रेजुएट समेत कुल 14 24 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की।
दीक्षांत समारोह में शामिल होने से पहले देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची राष्ट्रपति का राज्यपाल पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ गर्म जोशी से राष्ट्रपति का स्वागत किया।


