नेशनल हाईवे का गड्ढा ऐसे ले गया चार की जान- घायल युवती हायर सेंटर..

नेशनल हाईवे का गड्ढा ऐसे ले गया चार की जान- घायल युवती हायर सेंटर..

बारां। नेशनल हाईवे पर उत्पन्न हुए गड्ढे को बचाने की कोशिश के दौरान बेकाबू हुई कार आगे जा रही पिकअप में घुस गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की ने ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर गजनपुरा में हाडोती पैनोरमा के पास हुए भयंकर हादसे में कार में सवार होकर लखनऊ से कोटा जा रहे लोगों की गाड़ी आगे चल रही पिकअप में बेकाबू होकर घुस गई।

यह हादसा उस समय हुआ जब शुक्रवार की देर रात नेशनल हाईवे पर उत्पन्न हुए गड्ढे को बचाते समय कार अनियंत्रित हो गई थी।


हादसा होते ही मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर जमा लोगों की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कर से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि एक लड़की ने ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान लखनऊ निवासी 25 वर्षीय नमन चतुर्वेदी, दिल्ली निवासी 30 वर्षीय राहुल प्रकाश, गोरखपुर निवासी 25 वर्षीय अंशिका शर्मा और लखनऊ निवासी 25 वर्षीय जय शर्मा के रूप में हुई है।

डीएसपी ने बताया है कि हादसे के संबंध में मृतकों के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top