गरीबों के निवाला पर डाका- मॉर्निंग वॉक पर पार्षद ने पकड़ी कालाबाजारी

गरीबों के निवाला पर डाका- मॉर्निंग वॉक पर पार्षद ने पकड़ी कालाबाजारी
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। गरीबों के निवाले पर डाका डालते हुए की जा रही राशन की कालाबाजारी को मॉर्निंग वॉक पर निकले पार्षद ने पकड़ लिया। लोहा मंडी में पकड़ी गई गाड़ी में 26 बोरी चावल लदा हुआ मिला है।

शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले भारतीय जनता पार्टी के पार्षद हेमंत प्रजापति ने गली में एक लोडर खड़ा हुआ देखा था, जिसमें बोरियां भरी जा रही थी, जैसे ही वह गाड़ी के पास पहुंचे और ड्राइवर से पूछताछ की तो वहां पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति के साथ ड्राइवर भागने लगा।

भारतीय जनता पार्टी के पार्षद ने भागते लोगों के पीछे दौड़ते हुए शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने दौड़ धूप करते हुए लोडर के ड्राइवर और एक अन्य युवक को पकड़ लिया। पार्षद हेमंत प्रजापति ने बताया है कि पूछताछ में लोडर ड्राइवर ने बताया कि वह राशन डीलर रोहित बंसल की दुकान से माल ले जाकर रामबाग स्थित उसके गोदाम पर रखने को जा रहा था।


सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिला पूर्ति अधिकारी को भी मामले से अवगत कराया गया। घटना स्थल पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने जब जांच की तो पता चला कि राशन की दुकान में बोरे सिलने की मशीन रखी हुई थी। आपूर्ति विभाग की ओर से इस बाबत लोहा मंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top