तेज बहाव एवं जलकुंभी के दबाव से पीपा पुल बहा- तेरह गांव के लोगों का...

तेज बहाव एवं जलकुंभी के दबाव से पीपा पुल बहा- तेरह गांव के लोगों का...

लखनऊ। नदी के भीतर पानी के तेज बहाव और जलकुंभी के दबाव से कर्राहा पीपा पुल पानी में बह गया, जिससे तेरह गांव के लोगों का संपर्क अस्पताल और स्कूलों से कट गया है। पुल बहने से बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई है और तकरीबन 1 से 3 किलोमीटर के गांव अब 15 किलोमीटर दूर हो गए हैं।

बुधवार को भी गोमती नदी में बुरी तरह से उफान आया हुआ है। नदी के भीतर पानी के तेज बहाव और जलकुंभी के दबाव के चलते लोगों के आने-जाने के लिए बनाया गया पीपा पुल पानी में बह गया है।


पुल के पानी में बहने से तेरह गांव के लोगों का अस्पताल और स्कूलों से पूरी तरह से संपर्क कट गया है। अब 100000 लोग घंटों तक इधर से उधर आने जाने के लिए नाव का इंतजार करते हैं।

पीपा पुल बहने से बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई है और गांव से किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की दूरी जो पहले एक से तीन किलोमीटर थी अब 10 15 किलोमीटर हो गई है।

उल्लेखनीय है कि 2 अगस्त से शुरू हुई बारिश जब तीसरे दिन भी नहीं रुकी थी तो गोमती का जलस्तर बढ़ने लगा था, जिसके चलते नदी में जलकुंभी के बहकर आने से वह पीपा पुल पर अटक गई, जिससे उसके ऊपर पानी के बहाव और जलकुंभी का दबाव पड़ा। जिसके चलते पीपा पुल पानी में बह गया।

Next Story
epmty
epmty
Top