बोले पीएम- नहीं चाहिए कट्टे वाली सरकार- हमें बच्चों को रंगदार नहीं..

बोले पीएम- नहीं चाहिए कट्टे वाली सरकार- हमें बच्चों को रंगदार नहीं..
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें बच्चों को रंगदार नहीं, बल्कि उन्हें डॉक्टर एवं इंजीनियर आदि बनाना है। इसलिए बच्चों के हाथों में दुनाली देने वाली राजद की कट्टे वाली सरकार नहीं चाहिए।

शुक्रवार को बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के सिलसिले में सीतामढ़ी में आयोजित की गई भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मौजूदा समय में हो रहा विधानसभा का चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा, इसलिए बिहार में हो रहा यह चुनाव यहां के रहने वाले लोगों के लिए बहुत ही अहम है। उन्होंने कहा कि जंगल राज वालों के प्रचार के गाने आप सुन ही रहे हैं, छोटे बच्चे मंच से कह रहे हैं कि हमें रंगदार बनना है।

उन्होंने जनसभा में आए लोगों से पूछा कि क्या बिहार के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए? अथवा डॉक्टर एवं इंजीनियर आदि। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में स्टार्टअप के सपने देखने वाले चाहिए, हैंड्स अप कहने वाले नहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल वालों के प्रचार के गाने सुनकर आप लोग भी बुरी तरह से कांप जाएंगे। हम बच्चों के हाथों में लैपटॉप दे रहे हैं जबकि राष्ट्रीय जनता दल वाले बच्चों को कटटा एवं दुनाली दे रहे हैं, इसलिए हमें बिहार में कटटे वाली सरकार नहीं चाहिए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top