एयरपोर्ट पर फिसल गया विमान- फट गए टायर-इंजन को नुकसान की खबर

मुंबई। कोच्चि से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान फिसल गई। रनवे से बाहर आने की वजह से विमान के तीन टायर फट गए। एयरक्राफ्ट के इंजन को भी नुकसान पहुंचाने की आशंका है।
सोमवार को कोच्चि से उड़ान भरने के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान फिसल गई है।
मुंबई में हो रही भारी बारिश के दौरान लैंडिंग कर रहा विमान थोड़ा फिसल कर रनवे से बाहर निकल गया, जिसके चलते उसके तीन टायर फट गए।
विशेषज्ञों द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला है कि रनवे पर विमान फिसलने का यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है, जिसके चलते बारिश की वजह से मौके पर फिसलन की स्थिति थी।
बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान विमान के रनवे से बाहर निकल जाने की वजह से तीन टायर फट गए हैं और एयरक्राफ्ट के इंजन को भी नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई गई है।
हालांकि विमान की लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित रही और उसमें सवार पैसेंजर एवं क्रू मेंबर्स पूरी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं।