ढाबे के पास ट्रेलर से हुई भिड़ंत में पिकअप के परखच्चे उड़े- ड्राइवर...

ढाबे के पास ट्रेलर से हुई भिड़ंत में पिकअप के परखच्चे उड़े- ड्राइवर...

बाराबंकी। लखनऊ- बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में ट्रेलर के साथ हुई भिड़ंत में पिकअप गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। आमने-सामने की इस भिडंत में पिकअप ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने बड़ी मुश्किलों से पिकअप में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के लखनऊ- बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को आधी रात के बाद हुए हादसे में लखनऊ की तरफ जा रहे पिकअप को रास्ते में ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान सामने से ट्रेलर आ गया।

जिससे पिकअप की ट्रेलर के साथ टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी जबरदस्ती थी कि पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालात ऐसे हुए कि उसमें फंसे चालक को बाहर निकालना मुश्किल हो गया।

स्थानीय नागरिकों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना रामनगर पुलिस ने गैस कटर की सहायता से पिकअप को काटकर उसमें फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला और उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई।

मृतक की पहचान बाराबंकी जनपद के हडौरा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय अनिल मिश्रा के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top