टहलने निकले चौकी इंचार्ज दरोगा को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला

टहलने निकले चौकी इंचार्ज दरोगा को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला

कासगंज। टहलने के दौरान चौकी इंचार्ज दरोगा के साथ हुए हादसे में तेज रफ्तार गाड़ी ने ड्यूटी से कुछ समय निकालकर टहलने को चौकी से बाहर निकले दरोगा को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। हादसे की खबर लगते की पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

कासगंज जनपद की सोरों कोतवाली क्षेत्र की कछला चौकी के प्रभारी दरोगा प्रहलाद सिंह देर शाम ड्यूटी से कुछ समय निकालकर टहलने के लिए चौकी से बाहर निकले थे। इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे बेलगाम वाहन ने सब इंस्पेक्टर को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।

बुरी तरह से लहूलुहान हुए दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस घायल हुए दरोगा को तसल्ली के लिए अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे में दरोगा की मौत की खबर लगते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई, जिले के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग ने दिवंगत चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Next Story
epmty
epmty
Top