सेल्फी के चक्कर में इकलौते बेटे की मौत- चार मंजिला बिल्डिंग से गिरा

सेल्फी के चक्कर में इकलौते बेटे की मौत- चार मंजिला बिल्डिंग से गिरा

सोनीपत। राय औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई है। मौत का निवाला बना युवक अपने साथी के साथ सेल्फी लेने के लिए बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर पहुंचा था। डर की वजह से साथी तो नीचे ही रह गया और वह सेल्फी लेते वक्त नीचे गिर गया।

हरियाणा के सोनीपत में सेल्फी लेने के चक्कर में चार मंजिला बिल्डिंग पर चढ़ा युवक नीचे गिर गया। बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे गिरते ही युवक की मौत हो गई और उसके हाथ में मौजूद मोबाइल भी दूर जाकर पड़ा।

मिल रही जानकारी के मुताबिक राय औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी में इंटर्नशिप करने वाला भिवानी निवासी युवक दोपहर के समय अपने दोस्त के साथ सेल्फी लेने के लिए कंपनी की चौथी मंजिल पर गया था।

दोस्त के मुताबिक वह ऊंचाई देखकर डर गया था और नीचे आ गया था, इसी दौरान दोस्त की काल आई और इसके कुछ देर बाद उसे हादसा होने की जानकारी मिली।

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के सिलसिले में पुलिस ने मृतक के दोस्त और उसके परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top