लिफ्ट में जा रहे स्पोर्ट्स कारोबारी की गर्दन कटकर लटकी

लिफ्ट में जा रहे स्पोर्ट्स कारोबारी की गर्दन कटकर लटकी

मेरठ। सामान के साथ खुद के ऊपर नीचे आने जाने को लेकर लगाई गई लिफ्ट स्पोर्ट्स कारोबारी की जिंदगी के लिए आफत बन गई। लिफ्ट में फंसी स्पोर्ट्स कारोबारी की गर्दन बिजली के आते ही शरीर से कट कर लटक गई, धड़ के साथ घिसटते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंचे कारोबारी की मौत हो गई।

महानगर के सूरजकुंड क्षेत्र के देवी नगर में हुई दिल दहलाने वाली घटना के अंतर्गत स्पोर्ट्स कारोबारी एवं इंडियन स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक परविंदर सिंह ने अपने संस्थान में सामान को लाने ले जाने तथा खुद के ऊपर नीचे आने जाने की सुविधा को ध्यान में रखकर लिफ्ट लगाई हुई है।

बताया जा रहा है कि हरविंदर सिंह शनिवार की शाम ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट में सवार होकर दूसरी मंजिल पर जा रहे थे, इसी दौरान अचानक से लाइट चली गई, जिसके चलते वह गर्दन बाहर निकाल कर इस बात की जांच करने लगे कि आखिर अचानक लिफ्ट क्यों बंद हुई है?


जैसे ही कारोबारी ने मामला जानने को लिफ्ट से बाहर गर्दन निकाली, वैसे ही लाइट आ गई और कारोबारी को सिर हटाने का मौका नहीं मिल सका, जिसके चलते लिफ्ट में फंसी गर्दन शरीर से कटकर अलग झुक गई।

जब लिफ़्ट ऊपर जाकर रुकी तो उस समय तक कारोबारी की मौत हो चुकी थी, दुर्भाग्य से दूसरी मंजिल पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए किसी को इस बड़ी घटना का पता नहीं चला।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कारोबारी को कटी गर्दन के साथ बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।

लेकिन बाद में पुलिस के समझाने पर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top