बोले सांसद- सड़क से संसद तक स्कूल मर्जर का करेंगे विरोध

बोले सांसद- सड़क से संसद तक स्कूल मर्जर का करेंगे विरोध

अमरोहा। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के विलय के नाम पर स्कूल बंद करने के ख़िलाफ़ सड़क से लेकर संसद तथा उच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

संजय सिंह ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में आठ साल से सरकार चल रही है। बेसिक शिक्षा की बदहाली का यह आलम है कि जिस शिक्षा का अधिकार कानून जो कहता है कि एक किलोमीटर के दायरे में मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित स्कूल होना चाहिए, उसके विपरीत पास के स्कूल बंद कर तीन किलोमीटर दूर नमक-रोटी मिड-डे-मील में खाने के लिए स्कूलों में बच्चों को पढ़ने जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।उन स्कूलों में ना तो पंखा हैं , वैसे कहते हैं बच्चों की संख्या घट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार व नौकरशाही ग़रीब बच्चों को अनपढ़ बनाना चाहती हैं। बाबा साहेब के सपनों को कुचला जा रहा है।

उन्होंने सवाल किया कि आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में बगैर एसी कारों के इतनी दूर सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए चले जाएंगे।

आप नेता ने यहां स्कूली छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से सीधे संवाद के जरिए रुबरु होते हुए उनकी दिक्कतों को सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को लेकर उनकी पार्टी ने पूरे प्रदेश में स्कूल बचाओ अभियान शुरू किया है। इस अभियान में जमीनी तौर पर बच्चों और स्थानीय लोगों से मिल रहा हूं। यहां के निवासी छात्र गौरव, लवकुश और अभि और उनके अभिभावक नहीं चाहते की स्कूलों को बंद किया जाए। अभिभावक एक ही मांग कर रहे हैं कि किसी भी कीमत पर स्कूलों को मर्ज नहीं करना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top