गौशालाओं का ढंग से रख रखाव नहीं करने पर मंत्री ने अफसर को किया सस्पेंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश पर जनपद सीतापुर के उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी मिश्रिख, डा0 विजय नाथ को उनसे संबंधित विकास खण्ड मिश्रिख, ऐलिया, गोंदलामऊ, रामपुर मथुरा, सकरन के अंतर्गत संचालित विभिन्न गौशालाओें में व्याप्त अव्यवस्था एवं मृत गोवंशों की जानकारी न होने, संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर व्याप्त समस्या के निराकरण का प्रयास न करने, शिथिल पर्यवेक्षण सहित अपने पदीय दायित्वों/कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही/शिथिलता बरतने के कारण निलम्बन/अनुशासनात्मक कार्रवाई संस्थित की गई है।

पशुधन मंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गौवंश का संरक्षण एवं संवर्द्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता है। गौसंरक्षण कार्यों में घोर लापरवाही के दृष्टिगत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में किसी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पशुओं की देखरेख, चारा, पानी एवं उपचार आदि के बारे में कोई समझौता नहीं किया जायेगा। भविष्य में भी इस प्रकार की कोई गोसंरक्षण कार्यों में लापरवाही, प्रशासनिक विफलता एवं वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं। आदेश में कहा गया है कि डा0 विजय नाथ, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, मिश्रिख, जनपद सीतापुर निलम्बन अवधि में मुख्यालय पशुपालन विभाग से संबंद्ध रहेंगे।