रमी खेलते मिले मंत्री से कृषि विभाग छीनकर सौंपा खेलने का काम

रमी खेलते मिले मंत्री से कृषि विभाग छीनकर सौंपा खेलने का काम
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। विधान परिषद के भीतर रमी खेलते हुए वायरल हुई वीडियो के बाद मंत्री से कृषि विभाग छीनकर अब उन्हें खेलने वाला विभाग सौंप दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोटे से मंत्री बने माणिक राव कोकाटे से कृषि मंत्रालय छिनकर अब उन्हें खेल और युवा कल्याण अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय दिया गया है।

दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोटे से कृषि मंत्री बनाए गए माणिक राव कोकाटे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मानसून सत्र के दौरान विधान परिषद के भीतर मोबाइल पर रमी खेलते हुए दिखाई दे रहे थे।

इस मामले को लेकर राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया अजित पवार ने 24 जुलाई को कहा था कि मानिकराव कोकाटे से आमने-सामने की बैठक होगी जिसमें उनके पक्ष को सुनने के बाद ही उनके संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा।

इसके बाद बृहस्पतिवार को डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर जब कार्यवाही की डिमांड उठाई तो उसके बाद की गई कार्यवाही के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने मंत्री मानक राव कोकाटे से कृषि मंत्रालय छीनकर उन्हें खेल और युवा कल्याण अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय सौंपा है। कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी अब पुणे जनपद की इंदापुर सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दत्तात्रेय भरणे को दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top