मालन नदी का तटबंध फिर टूटा- खेतों सड़कों पर भरा पानी- ग्रामीणों में..

मालन नदी का तटबंध फिर टूटा- खेतों सड़कों पर भरा पानी- ग्रामीणों में..
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। मालन नदी का तटबंध एक बार फिर से टूट जाने से ग्रामीणों में बाढ़ की दहशत उत्पन्न हो गई है, कई गांवों तक पहुंचे पानी ने खेतों एवं सड़कों पर अपना डेरा जमा लिया है, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को बिजनौर जनपद में मालन नदी का बाखरपुर गढी तटबंध एक बार फिर से टूट गया है। नदी का पानी धारूवाला गांव से होते हुए मुजफ्फरपुर केशव और सेवारामपुर तक पहुंच गया है, जिससे खेतों और सड़कों पर पानी भरने लगा है और फसले डूबने लगी है।


ग्रामीणों के मुताबिक गांव को जोड़ने वाली सड़कों पर नदी से निकला पानी भर जाने से आवागमन के रास्ते बंद हो गए हैं। पानी आने से निचले इलाकों में जलभराव एवं बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है।

मालन नदी का तटबंध टूटने की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुए तटबंध की मरम्मत के काम में जुट गई है। मौके पर पहुंची सिंचाई विभाग की टीम द्वारा गांव वालों के सहयोग से पानी के बहाव को रोकने के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top