पुलिस की तत्परता से वापस मिला खोया बैग- बोला कांवड़िया धन्यवाद पुलिस

पुलिस की तत्परता से वापस मिला खोया बैग- बोला कांवड़िया धन्यवाद पुलिस

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर पुलिस की ओर से की गई व्यापक व्यवस्था और पुलिस की मददगार शैली की वजह से बैग गुम होने से बुरी तरह परेशान हुए कांवड़िए की पुलिस ने मदद कर उसकी खुशियों को वापस ला दिया। पुलिस की तत्परता से वापस मिला बैग हाथ में आते ही कांवड़िया बोला धन्यवाद मुजफ्फरनगर पुलिस।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर से होकर गुजर रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस द्वारा सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है।

राजस्थान के जयपुर का रहने वाला शिव भक्त श्रद्धालु शंकर लाल शर्मा गंग नहर पटरी मार्ग से होते हुए तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर वापस लौट रहा है।

रविवार को भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पटरी इलाके में पहुंचने पर शंकर लाल शर्मा की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि उसका एक बैग गुम हो गया है, जिसमें मोबाइल फोन, पैसे, कपड़े और अन्य सामान रखा हुआ है।

शिव भक्त कांवड़िए को परेशान होते देख तत्काल सक्रिय हुई थाना भोपा पुलिस ने गुम हुए बैग की खोज भी शुरू की। पुलिस की तत्परता का परिणाम यह रहा की कांवड़िए का गुम हुआ बैग पुलिस को मिल गया।

पुलिस ने जब खोया बैग शंकर लाल शर्मा को वापस किया तो शिव भक्त की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। कांवड़िया ने बैग खोजने वाली भोपा पुलिस की टीम का बारंबार आभार व्यक्त किया और बोला मदद के लिए धन्यवाद मुजफ्फरनगर पुलिस।

Next Story
epmty
epmty
Top