क्रिकेट खेल रहे LIC अफसर ने बोलिंग करते वक्त पानी पिया और फिर..

झांसी। गुरु नानक जयंती और गंगा स्नान के मौके पर छुट्टी का फायदा उठाते हुए क्रिकेट खेल रहे 30 साल के LIC ऑफीसर की जान चली गई है। दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए बॉलिंग कर रहे अफसर बीच में रुके और पानी पिया, इसी दौरान उल्टियां होने लगी और मैदान पर गिर पड़े। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बुधवार को जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर इलाके के जीआईसी ग्राउंड पर हुई बड़ी घटना में लालगंज सीपरी बाजार के रहने वाले LIC ऑफीसर रविंद्र कुमार अहिरवार जीआईसी ग्राउंड पर क्रिकेट खेल रहे थे। मैच का तीसरा ओवर चल रहा था जिसमें रविंद्र गेंदबाजी कर रहे थे।

इसी दौरान उन्हें प्यास लगी जिसके चलते उन्होंने पानी पिया, पानी पीते ही अचानक रविंद्र को उल्टियां होने लगी। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें संभालने की कोशिश की। लेकिन वह बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े।
कॉल करके बुलाई गई 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


