उपचुनाव में SDM की कुटाई करने वाले नेता को मिली जमानत

जयपुर। उपचुनाव के दौरान एसडीएम के साथ मारपीट करके अंजाम दिए गए थप्पड़ कांड के आरोपी नेता को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। 8 महीने बाद थप्पड़ कांड का हीरो नेता जेल से बाहर आएगा।
शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने उपचुनाव के दौरान एसडीएम के साथ मारपीट कर थप्पड़ कांड को अंजाम देकर तहलका मचाने वाले आरोपी नरेश मीणा की जमानत मंजूर कर ली।
हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत के बाद अब थप्पड़ कांड का हीरो नेता नरेश मीणा तकरीबन 8 महीने बाद जेल से निकलकर बाहर आएगा। इसी प्रकरण से जुड़े थप्पड़ कांड में नरेश मीणा को पहले ही जमानत मिल चुकी है।
आज शुक्रवार को नरेश मीणा को देवली- उनियारा आगजनी मामले में हाईकोर्ट द्वारा जमानत दी गई है, दोनों मामलों में जमानत मिलने के बाद अब उसके जेल से बाहर निकलने का रास्ता क्लियर हो गया है, जिसके चलते तकरीबन 8 महीने बाद नरेश मीणा जेल से निकलकर बाहर आएगा। हाईकोर्ट से देउली- उनियारा आगजनी मामले में जमानत पाने वाला नरेश मीणा वर्ष 2024 की 13 नवंबर से कस्टडी में बंद चल रहा है।