कार की टक्कर से टूटी कांवड़- पुलिस ने नया जल देकर किया मामला शांत

मेरठ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को लेकर पुलिस की ओर से बरती जा रही सजगता और सख्ती के बावजूद गाड़ी सवार रफ्तार कम करने को तैयार नहीं है। हापुड़ अड्डे के पास कार सवार कांवड़िया को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। साइड लगने से कांवड़ खंडित होने को लेकर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची तीन स्थानों की फोर्स ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को नया जल देकर उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।
मंगलवार को मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला सोनू गुर्जर अपने साथी कांवड़िया जलन सिंह तथा अन्य के साथ हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।
महानगर के नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डे पर पहुंचे कांवड़ियों के दल में शामिल सोनू की कांवड़ में नौचंदी थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुरारी लाल की बगिया की तरफ से निकल कर आई कार ने टक्कर मार दी।
कार की साइड लगने से कांवड़ खंडित हो गई। घटना से गुस्साये कांवड़ियों ने हापुड़ अड्डे पर हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में थाना नौचंदी, लिसाड़ी गेट और सिविल लाइन थाने की फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह हंगामा करने वाले कांवड़ियों को शांत करने के बाद उन्हें पहले से मंगा कर रखा गया गंगाजल देकर कांवड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए टक्कर मार कर फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।