खर्चे पानी के बंदोबस्त के लिए नाले पर रखा लोहे का जाल चोरी किया-CCTV..

गाजियाबाद। ई- रिक्शा में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने खर्चे पानी का बंदोबस्त करने के लिए नाले पर रखा लोहे का जाल चोरी कर लिया और उसे ई रिक्शा में लादकर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई मिलने पर पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।
रविवार को सोशल मीडिया पर नाली पर रखे लोहे के जाल को चोरी से ई रिक्शा में लादकर ले जाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेट्रो सिटी गाजियाबाद के लाल कुआं के पास स्थित नाले का होना बताया जा रहा है ।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक तड़के तकरीबन 3:45 ई रिक्शा में सवार होकर तीन बदमाश भारत गैस एजेंसी के बराबर में स्थित कौशिक इलेक्ट्रिकल्स की दुकान पर पहुंचे और उन्होंने उसके सामने नाले पर रखे लोहे के जाल को वहां से उखाड़ कर ई रिक्शा में लाद लिया और उसे लेकर वहां से चलते बने।
लोहे का जाल चोरी करने की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज से पता चला है कि ई रिक्शा की पहचान नहीं हो, इसका बंदोबस्त करते हुए बदमाशों ने नंबर प्लेट पर पेंट कर दिया था।
अब पुलिस अलग-अलग स्थानों पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है और महानगर के ई रिक्शा चालकों से पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है।