दरोगा की कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर- पति की मौत- पत्नी की..

सहारनपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही दरोगा की कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। बाइक से उछल कर सड़क पर गिरे पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। ग्रामीणों ने दरोगा की अरेस्टिंग मांग को लेकर हंगामा किया।
शुक्रवार को जनपद सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के पठानपुरा जसमौर का रहने वाला राशिद अपनी पत्नी मुन्नी के साथ बैंक जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था। रास्ते में शमशान घाट के पास सामने से सड़क पर फर्राटा ता भरते हुए बेहट की ओर से आ रही स्विफ्ट कार ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते बाइक सवार पति-पत्नी उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर पहुंचे आसपास के लोग दंपति को लेकर बेहट स्थित सीएचसी पर पहुंचे, जहां से दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
लेकिन रास्ते में ही राशिद ने दम तोड़ दिया। मुन्नी को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
उधर हादसा होने से बुरी तरह से गुस्साए परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को रोक लिया। कार के भीतर से दरोगा की वर्दी के साथ शराब की बोतल निकलने से ग्रामीण उन्हें कार के ऊपर रखकर हंगामा करने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण आरोपी दारोगा को गिरफ्तार करने की मांग पर अड गए। इसके बाद पुलिस ने दरोगा को हिरासत में ले लिया है