आंधी- बारिश के चलते ऑफिस की छत गिरने से हुई दरोगा की मौत

आंधी- बारिश के चलते ऑफिस की छत गिरने से हुई दरोगा की मौत

गाजियाबाद। भयंकर आंधी और भारी बारिश के चलते देर रात एसीपी ऑफिस की छत एक दरोगा के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। रात गुजरी तो सुबह इसकी जानकारी लोगों व पुलिस को हुई। दरोगा की मौत से परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है।

दरअसल अनुसार दिल्ली-सहारनपुर रोड पर स्थित इंद्रा पुरी में एसीपी का ऑफिस है। दरोगा वीरेन्द्र मिश्रा एसपी अंकुर विहार के रीडर थे। शनिवार रात वह ड्यूटी पर थे और दफ्तर में ही रूके थे। करीब रात ढाई बजे तेज बारिश के चलते ऑफिस के कमरे की दरोगा वीरेन्द के ऊपर गिर गई। सुबह पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग जब एसीपी ऑफिस पहुंचे तो वीरेन्द्र को मलबे से निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक एसआई के परिजनों और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को जानकारी दी गई। बताया गया है कि वीरेन्द्र दरोगा इटावा के गांव व पोस्ट चित्तभवन थाना एकदिल के रहने वाले थे। सूचना पाकर आलाधिकारी और दरोगा के परिजन मौके पर पहुंचे।

Next Story
epmty
epmty
Top