आगे चल रहे ट्रक में घुसी i20 कार के उड़े परखच्चे-चली गई 3 दोस्तों की जान

आगे चल रहे ट्रक में घुसी i20 कार के उड़े परखच्चे-चली गई 3 दोस्तों की जान

नीमच। सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे चार दोस्तों की i20 कार आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। चौथे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

नीमच जनपद के नया गांव के पास मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर शुक्रवार की तड़के हुए बड़े हादसे में मंदसौर जनपद के मल्हारगढ़ के रहने वाले चार दोस्त पिंकेश मांदलिया, भारत मोरी, गोवर्धन लसूडिया और राय सिंह i20 कार में सवार होकर सांवलिया सेठ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। नयागांव बैरियर और फाटक के पास अचानक से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और वह आगे चल रहे ट्रॉले में टक्कर मारते हुए उसमें पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में पिंकेश मांदलिया के साथ ही भारत मोरी और गोवर्धन लसूडिया की मौके पर मौत हो गई।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए चौथे दोस्त राय सिंह को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है, जहां उसकी हालत भी नाजुक होना बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों दोस्तों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top