पत्नी की हत्या के बाद फरार हुए पति की भी अब ऐसे हुई मौत

मलिहाबाद। ईंटों से जबरदस्त प्रहार कर पत्नी की हत्या करके फरार हुए पति ने भी सुसाइड कर लिया है। आम के पेड़ से बंधे फंदे पर युवक का शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के माल इलाके में अपनी पत्नी की ईंटों से पीट-पीट कर हत्या करने वाले रवि का शव सवेरे के समय ग्रामीणों को आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला है।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फांसी के फंदे पर झूल रहे रवि के शव को नीचे उतारा, उस समय रवि के शरीर पर केवल अंडरवियर था।
पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस रवि को तलाश कर रही थी, सोमवार को तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर ही रवि ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीमें उसे तलाश करने में लगी हुई थी जबकि वह घर के आसपास छिपा हुआ था।
उल्लेखनीय है कि शराब पीने के आदी रवि का रविवार को शराब पीने को लेकर अपनी पत्नी सीमा के साथ विवाद हुआ था, जिसके चलते ईटों से पीट-पीट कर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बाद रवि ने पति की लाश को आग से जलने की भी कोशिश की थी।
इस दौरान बाहर खेल रही बेटी पलक जब अंदर पहुंची तो उसने मां को तड़पते देखकर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके चलते रवि घर से भाग गया।
पलक के शोर को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोग सीमा को अस्पताल ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान सीमा की मौत हो गई थी।


