बारिश से बेहाल हुआ मकान भरभराकर गिरा- ट्रांसफार्मर से गाय की मौत

बारिश से बेहाल हुआ मकान भरभराकर गिरा- ट्रांसफार्मर से गाय की मौत

लखनऊ। राजधानी में दोपहर बाद शुरू हुई जोरदार बारिश की मार से बेहाल हुआ मकान भरभराकर नीचे आ गिरा। इस दौरान ट्रांसफार्मर का चबूतरा जमीन में धंस गया और उसके गिरने से एक गाय की मौत हो गई।

राजधानी में दोपहर बाद शुरू हुई जोरदार बारिश ने चारों तरफ आफत के हालात खड़े कर दिए, कहीं मकान गिर गया तो कहीं पेड़ टूट कर गिर पड़ा।

सआदतगंज इलाके के मंसूर नगर में हो रही जोरदार बारिश के दौरान जर्जर मकान भरभराकर नीचे गिर गया। गनीमत इस बात की रही कि मकान में कोई नहीं रहता था, जिसके चलते जनहानि की घटना नहीं हो सकी।


राजधानी के मौलवी गंज में भारी बारिश की वजह से ट्रांसफार्मर का चबूतरा जमीन में धंस गया, जिसके चलते ट्रांसफार्मर के गिरने से एक गाय की मौत हो गई है।

राजधानी के तिलक नगर वार्ड की रामनगर कॉलोनी में होकर बहने वाले नाले के ओवरफ्लो होने के दौरान एक कार उसके भीतर घुस गई, लोगों की मदद से कार में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया।

Next Story
epmty
epmty
Top