बेकाबू हुई तेज रफ्तार रोडवेज बस तालाब में पलटी- ड्राइवर कूदकर फरार

बेकाबू हुई तेज रफ्तार रोडवेज बस तालाब में पलटी- ड्राइवर कूदकर फरार

पीलीभीत। पैसेंजरों को लेकर बरेली जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस चुर्रा चौकी के पास बेकाबू होकर सीधे तालाब में जाकर पलट गई। हादसा होते ही सवारियों में मची चीख पुकार के बीच ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

शनिवार की सवरे जनपद के चुर्रा सकतपुर कस्बे में हुए बड़े हादसे में बीसलपुर से पैसेंजर को लेकर बरेली जा रही रोडवेज बस चुर्रा चौकी के पास पहुंचते ही बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित तालाब के भीतर जाकर पलट गई।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी।

स्थानीय लोगों ने बस में फंसे लोगों की सहायता के लिए अपना हाथ बढ़ाते हुए उन्हें बाहर निकालना शुरू कर दिया, इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बस के भीतर से निकाल गए चार घायलों अनोखे लाल पुत्र लखन गांव बेनी, विकास पुत्र दिनेश शर्मा चीनी मिल के पास दुबे मोहल्ला, राजू पुत्र गिरधारी तथा मान्य पुत्र मुकेश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

इस हादसे में मुख्य बात यह रही है कि बस का ड्राइवर हादसा होने से पहले ही गाड़ी से कूद कर मौके से फरार हो गया था, पुलिस फरार हुए ड्राइवर की तलाश में जोड़ धूप कर रही है।

हादसे की वजह से कुछ समय तक यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित करते हुए दोबारा से चालू कराया।

Next Story
epmty
epmty
Top