मैगी खाने से बिगड़ी छात्राओं की तबीयत- करानी पड़ी अस्पताल में एडमिट

सोनभद्र। दोपहर के भोजन के लिए घर से टिफिन में लाई गई मैगी के खाने से जब छात्राओं को सांस लेने में परेशानी और घबराहट की शिकायत होने लगी तो शिक्षकों ने तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सोनभद्र के चोपन स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली गांव कोटा निवासी दो छात्राएं दोपहर के लंच के लिए अपने टिफिन में अलग-अलग मैगी लेकर आई थी, दोपहर की छुट्टी के दौरान दोनों छात्रों ने चटखारे लेते हुए मैगी खाई।
बाद में जब दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत और घबराहट की शिकायत हुई तो स्कूल के गार्ड और स्टाफ ने शिक्षकों को मामले की जानकारी दी।
बिगड़ी हालत के चलते दोनों स्टूडेंट को चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों छात्रों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।