बारिश का तांडव- द्वितीय केदार पैदल मार्ग बहा- गंगोत्री हाईवे भी बंद

देहरादून। उत्तराखंड में जारी बारिश के तांडव की चपेट में आकर द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम का पैदल लैंडस्लाइड की चपेट में आकर बह गया है, जिससे सैकड़ो यात्री रास्ते में फंस गए हैं। गंगोत्री हाईवे भी मलबे और पानी की वजह से बंद हो गया है और बद्रीनाथ हाईवे भी मलबा आने की वजह से बाधित हुआ है।
सोमवार को भी उत्तराखंड की पहाड़ियों में बारिश और अति वृष्टि की वजह से कई हिस्सों में तबाही का सिलसिला जारी है। द्वितीय केदार मद्महेश्वर पैदल मार्ग बनतौली के पास हुए भूस्खलन की वजह से मलबे और पानी के साथ बह गया है।
लगभग 50 मीटर तक रास्ता ध्वस्त होने से मद्महेश्वर लौट रहे सैकड़ो तीर्थ यात्री रास्ते में फंस गए हैं, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।
रास्ते में फंसे यात्रियों को रस्सी के सहारे दूसरी तरफ सुरक्षित ले जाया जा रहा है। उधर गंगोत्री नेशनल हाईवे पर भी जगह-जगह भूस्खलन और भू-धंसाव की वजह से हाईवे बंद हो गया है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार की ओर दी गई जानकारी में बताया गया है कि द्वितीय मद्महेश्वर पैदल मार्ग पर तकरीबन 200 यात्री फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीमों द्वारा सुरक्षित निकाला जा रहा है।
दोनों छोरों से रस्सी बांधकर यात्री सुरक्षित निकल जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग उखीमठ की टीम भी बनतौली की तरफ रवाना हो गई है।